1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, मास्को-दिल्ली फ्लाइट में बम की सूचना, विमान की हो रही जांच

दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, मास्को-दिल्ली फ्लाइट में बम की सूचना, विमान की हो रही जांच

दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कल रात मास्को से दिल्ली आ रहे विमान में बम होने की सूचना मिली थी. फ्लाइट करीब 3.20 बजे दिल्ली में लैंड हुई. सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को उतार दिया गया. पुलिस ने कहा कि फ्लाइट की जांच की जा रही है.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Delhi IGI Airport Bomb Threat: दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, मास्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में मिली बम की सूचना. देर रात मॉस्को से दिल्ली आने वाली एक फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद विमान की लैंडिंग से लेकर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियातन सभी एजेंसिया रात को सतर्क हो गईं. फिलहाल पूरे विमान की चेकिंग की जा रही है और एयरपोर्ट पर बम निरोधक दस्ता तैनात किया गया है. सभी यात्रियों के सामान की एक-एक कर चेकिंग हो रही है. सुरक्षा के लिहाज से पूरे एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात 11:15 बजे एक कॉल से सूचना मिली, जिसमें बताया गया कि रात 3:20 पर जो फ्लाइट मॉस्को से एयरपोर्ट के T3 पर आ रही है उसमें बम है. ढाई बजे के आसपास सुरसा टीम अलर्ट हो चुकी थी, जिसके बाद बम निरोधक दस्ता और दूसरे रेस्क्यू दलों को भेजा गया और विमान को रनवे 29 पर उतारा गया. इसके बाद से ही विमान की चेकिंग की जा रही है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com