1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. गुलाम नबी आजाद ने जम्मू से लॉन्च किया अपनी पार्टी, नाम रखा- डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी

गुलाम नबी आजाद ने जम्मू से लॉन्च किया अपनी पार्टी, नाम रखा- डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी

गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी से सारे नाता तोड़ लिया है। अपने इस्तीफे में उन्होंने पिछले करीब नौ साल में जिस तरह से पार्टी चलाई है, उसे लेकर उन्होंने पार्टी नेतृत्व, खासकर राहुल गांधी पर निशाना साधा था.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

जम्‍मू: गुलाम नबी आजाद ने जम्मू से लॉन्च किया अपनी पार्टी, कांग्रेस के पूर्व नेता और जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री रह चुके गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान कर दिया. उन्‍होंने अपनी पार्टी का नाम डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा है. कांग्रेस से नाता टूटने के बाद गुलाम नबी आजाद ने अपने दम पर नई पार्टी गठित करने के संकेत दे दिए थे. इसके बाद उनकी नई पार्टी के नाम को लेकर कयासबाजी का दौर शुरू हो गया था. तमाम अटकलबाजियों को विराम देते हुए गुलाम नबी आजाद ने नवरात्रि के पहले दिन अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान कर दिया।

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com