यूपी के हरदोई जिले में बाढ़ से आदमपुर के पास पुलिया कट गई है। जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पाली से शाहाबाद मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है।
Updated Date
हरदोई। यूपी के हरदोई जिले में बाढ़ से आदमपुर के पास पुलिया कट गई है। जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पाली से शाहाबाद मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है।
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से सवायजपुर व शाहाबाद तहसील क्षेत्र पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अलर्ट रहने और एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण मुख्यालय से सैकड़ों गांवों का रास्ता कट गया है। प्रभावित लोगों ने प्रशासन से राहत पहुंचाने की मांग की है।