Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बसपा मुखिया मायावती ने संत रविदास को किया नमन,जयंती पर दी बधाई व शुभकामना

बसपा मुखिया मायावती ने संत रविदास को किया नमन,जयंती पर दी बधाई व शुभकामना

बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रविवार को रविदास जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए उनके अनुयायियों को बधाई दी। दूसरी तरफ उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शासक वर्ग अपने राजनितिक स्वार्थ के लिए सतगुरु के आगे माथा न टेके।

By आकृति 

Updated Date

बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रविवार को रविदास जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए उनके अनुयायियों को बधाई दी। दूसरी तरफ उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शासक वर्ग अपने राजनितिक स्वार्थ के लिए सतगुरु के आगे माथा न टेके।

पढ़ें :- पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दरवाजा तोड़कर फांसी के फंदे से उतारी गई लाश

मायावती ने ट्वीट की एक श्रंख्ला के पहले भाग में अनुयायियों को बधाई देते हुए लिखा कि सभी लोगों को ’मन चंगा तो कठौती में गंगा’ का अमर अध्यात्मिक संदेश देने वाले महान संतगुरु रविदास जी की जयन्ती पर उन्हें शत्-शत् नमन व श्रद्धा सुमन अर्पित तथा देश एवं दुनिया में रहने वाले उनके समस्त अनुयाइयों को मेरी व बी.एस.पी की ओर से भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।

 

उन्होंने लिखा कि शासक वर्ग भी संतगुरु रविदास जी को अपने संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ की ख़ातिर केवल उनको माथा टेकने का कार्य न करे, बल्कि साथ ही, उनके गरीब व दुःखी-पीड़ित अनुयाइयों के हित, कल्याण एवं उनकी भावनाओं का भी ख़ास ख़्याल रखे, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com