राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके सुशांत गोल्फ सिटी में दिन दहाड़े घर में घुसकर गाली गलौज, तोड़ फोड का वीडियो वायरल हो रहा है।
Updated Date
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके सुशांत गोल्फ सिटी में दिन दहाड़े घर में घुसकर गाली गलौज, तोड़ फोड का वीडियो वायरल हो रहा है। घर में लगे CCTV का DVR उखाड़ लेकर चले गए दबंग। आरिफ, साकेत शुक्ला और मानस समेत कई अज्ञात के खिलाफ पीड़ित आदित्य कुमार ने सुशांत गोल्फ सिटी में दी तहरीर। आदित्य कुमार ने जाती सूचक गालियां देने का लगाया इल्जाम। सुशांत गोल्फ सिटी थाने में नहीं दर्ज हुई अभी तक FIR । मंगलवार शाम 5 बजे का बताया जा रहा मामला पुलिस बता रही मारपीट से जुड़ा मामला..
CCTV का DVR उखाड़ने के गंभीर मामले पर पुलिस की चुप्पी। कुछ ही दूरी पर यूपी पुलिस हेड क्वार्टर, डॉयल 112 का दफ्तर। बावजूद इसके दिन दहाड़े घर में घुसकर कांड। वीडियो वायरल