गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार रात यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में तीन महिला यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हो गए। मंगलवार रात लगभग 9.00 बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्री बस गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी की तरफ आते वक्त गंगानानी के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 फीट गहरी खाई में गिर गई।
Updated Date
उत्तरकाशी। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार रात यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में तीन महिला यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हो गए। मंगलवार रात लगभग 9.00 बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्री बस गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी की तरफ आते वक्त गंगानानी के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 फीट गहरी खाई में गिर गई।
घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमों के साथ ही गंगनानी, भटवाड़ी, मनेरी व हर्षिल से मेडीकल टीमों एवं एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया। दुर्घटनाग्रस्त बस में चालक व परिचालक सहित कुल 29 यात्री (12 महिला, 15 पुरुष एवं 02 बालिका) सवार थे। मृतकों में यात्री दीपा वर्सलिया पत्नी महेश वर्सलिया उम्र 55 वर्ष, निवासी हल्द्वानी, नीमा कैडा पत्नी पूरण सिंह कैड़ा उम्र 57 वर्ष निवासी रूद्रपुर उधमसिंह नगर व मीना रैक्वाल पत्नी महेन्द्र सिंह रैक्वाल निवासी हल्द्वानी थे।