Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. बिहार कैंसर पेशेंट के लिए अच्छी खबर, जल्द ही पटना AIIMS में मिलेगी इलाज की सुविधा

बिहार कैंसर पेशेंट के लिए अच्छी खबर, जल्द ही पटना AIIMS में मिलेगी इलाज की सुविधा

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

बिहार के कैंसर पेशेंट के लिए अच्छी खबर हैं, उन्हें बेहतर इलाज के लिए बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा,अभी तक कैंसर पेशेंट को या तो मुंबई या फिर दिल्ली का रूख करना पड़ता है. लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद की पहल से अब ये सुविधा पटना में भी मिलने लगेगी. उम्मीद है कि आनेवाले दो से तीन महीने में पटना एम्स में इसका विधिवत इलाज शुरू हो जाएगा.

पढ़ें :- बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर बड़ी अपडेट, STET 2025 का शेड्यूल हुआ जारी

पटना एम्स में भी कैंसर का इलाज जल्द

पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की. इस दौरान बिहार में कैंसर की समस्या से निपटने के लिए पटना एम्स में इसके इलाज की पर्याप्त व्यवस्था कराने का आग्रह किया. रविशंकर प्रसाद ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बताया की पटना सहित बिहार के विभिन्न इलाकों में कैंसर पेशेंट की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में कैंसर जैसी बीमारी की रोकथाम के साथ रोगियों के बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स में उच्च स्तरीय व्यवस्था करना बहुत जरूरी है. ताकि कैंसर रोगी और उनके परिजनों को इलाज के लिए बिहार से बाहर ना जाना पड़े.

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आश्वस्त किया है कि वे जल्द ही इस दिशा में ठोस कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि इसके लिए फैकल्टी की नियुक्ति जल्द की जाएगी. अगले दो से तीन महीने में AIIMS पटना में कैंसर का इलाज शुरू हो जाएगा.

पढ़ें :- Begusarai: प्रेमी के साथ पकड़ी गई 5 बच्चों की मां, गांववालों ने कराई शादी
Advertisement