1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. प्रधानमंत्री से मिले कैप्टन अमरिंदर,किसान आंदोलन को लेकर भी चिंता जताई

प्रधानमंत्री से मिले कैप्टन अमरिंदर,किसान आंदोलन को लेकर भी चिंता जताई

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब के हालात चिंताजनक है . पंजाब में भगवत मान सरकार पर उठाए सवाल.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बुधवार शाम 6 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.कैप्टन ने कृषि कानूनों और स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब में सुरक्षा स्थिति को लेकर मोदी से चर्चा की. कैप्टन ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने सिद्धू की बयानबाजी को लेकर सोनिया से शिकायत की थी.

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

कैप्टन ने कहा कि सिद्धू जिस तरह पंजाब सरकार की निंदा कर रहे हैं, वह अच्छा नहीं है और इससे जनता में छवि खराब होती है. कैप्टन की शिकायत पर सोनिया ने पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत से इस मामले को देखने के लिए कहा है. सिद्धू के पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद कैप्टन की सोनिया से ये पहली मुलाकात थी.

मंगलवार को गृह मंत्री से भी मिले थे
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की. कैप्टन ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर पंजाब ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के किसानों में भी भारी नाराजगी है.

कैप्टन ने बताया कि पंजाब के 5 किसान नेताओं की जान को खतरा है. ये नेता पंजाब और हरियाणा पुलिस की सिक्योरिटी लेने से इनकार कर चुके हैं.इसलिए केंद्र इन नेताओं की सुरक्षा का इंतजाम करे. कैप्टन ने बताया कि पंजाब में स्थित RSS के ऑफिस, RSS, BJP और शिवसेना के नेता, राज्य के मंदिर, बसों और ट्रेनों को आतंकियों से खतरा है.

उन्होंने कहा कि चिंता की बात यह है कि जब ड्रोन के जरिए पाकिस्तान इस तरह के हथियार भेज रहा है तो वहां से इस तरह के और भी हथियार भेजे जा सकते हैं. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हालात बिगड़ने पर यही हथियार राज्य के नौजवानों के हाथ में नजर आ सकता है. सिंह ने आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति भी बुरी तरह से खराब हो चुकी है.

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com