मशहूर पंजाबी सिंगर सिंगा के खिलाफ 295 के तहत धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज किया गया हैं।
Updated Date
मुंबई। मशहूर पंजाबी सिंगर सिंगा के खिलाफ 295 के तहत धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज किया गया हैं। पंजाबी सिंगर सिंगा के खिलाफ अमृतसर के अजनाला में भी धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मामला दर्ज हुआ हैं। जिसकी वजह हाल ही में लॉन्च हुआ पंजाबी गीत ‘स्टिल अलाइव’ है।यह कार्रवाई क्रिश्चियन भाईचारा समूह अजनाला के प्रधान अविनाश की शिकायत पर की गई है।
अविनाश ने अपनी शिकायत में कहा है कि गाना (स्टिल अलाइव) पंजाबी गायक सिंगा द्वारा जारी किया गया था। जिसमें पंजाबी कलाकार सिंगा अपने हाथ में बाइबिल रखे हुए है और अपनी गर्दन पर एक क्रॉस पहना है। गाने में फादर और सिस्टर का भी अपमान किया गया है।जिससे पूरे ईसाई समुदाय के दिलों को ठेस पहुंची है।जिससे ईसाई समुदाय में काफी गुस्सा है।
प्रधान अविनाश की शिकायत पर थाना अजनाला की पुलिस ने पंजाबी सिंगर सिंगा के खिलाफ IPC-295 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले पंजाब के कपूरथला में दो दिन पहले 295A के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।