देहरादून। नामांकन के बाद निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई। 100 नगर निकायों में 5399 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे। 47 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए, जबकि 782 ने अपने नामांकन वापस लिए। 11 नगर निगम में 25 प्रत्याशीयो ने मेयर पद के लिए किए अपने नामांकन वापस किए।

