1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. चुनावी हिंसा मामले में सीबीआई ने तृणमूल के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया

चुनावी हिंसा मामले में सीबीआई ने तृणमूल के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने तृणमूल कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

कोलकाता, 15 फरवरी। पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता की हत्या के सिलसिले में जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। उनके नाम सौरभ दे और राहुल दे हैं। मंगलवार सुबह इन्हें साल्टलेक से पकड़ा गया है।

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में

सीबीआई की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि विधानसभा चुनाव परिणाम वाले दिन दो मई को नारकेलडांगा थाना इलाके में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की हत्या हुई थी। पुलिस के सामने ही हत्या हुई थी इसीलिए इस घटना ने राज्य की राजनीति में काफी सुर्खियां बटोरी थी। इसी मामले में जांच के सिलसिले में सीबीआई ने फरार इन दोनों को गिरफ्तार किया है। इन पर 50-50 हजार रुपये का इनाम भी था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com