1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. अमेज़न पर oneplus खरीदने का मौका, जानिए कब से शुरू होगी सेल

अमेज़न पर oneplus खरीदने का मौका, जानिए कब से शुरू होगी सेल

अगर अपने वनप्लस फोन यूज किया है आप जान ले कि आपके लिए काफी अच्छा मौका आने वाला है। अमेज़न ने सेल जारी की है दरअसल आपको बता दें आप का फेमस शॉपिंग एप अमेजॉन 13 दिसंबर यानी कि आज से 18 दिसंबर तक यह सेल चलेगी।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

अगर अपने वनप्लस फोन यूज किया है आप जान ले कि आपके लिए काफी अच्छा मौका आने वाला है। अमेज़न ने सेल जारी की है दरअसल आपको बता दें आप का फेमस शॉपिंग एप अमेजॉन 13 दिसंबर यानी कि आज से 18 दिसंबर तक यह सेल चलेगी।

पढ़ें :- टैरिफ के नाम पर दुनियां को धमकाने वाले ट्रंप अपनी ही घर में फंसे

दरअसल आपको बता दें कि Oneplus के लगभग स्मार्टफोन बड़े डिस्काउंट में आपको खरीदने का मौका मिल रहा है 13 दिसंबर से शुरू हुई वनप्लस कम्युनिटी से 18 दिसंबर तक चलेगी अगर आप 1 प्लस स्मार्टफोन खरीदना चाहते हो ना आपको इससे अच्छा मौका फिर कभी नहीं मिलेगा।

प्रीमियम प्राइस सेगमेंट के अलावा 1 प्लस अपने नोट सीरीज स्मार्टफोन को काफी अच्छी तरह से प्रसन्न करेगा बड़ी छूट के बाद डिवाइस को और भी कम कीमत पर खरीदा जाता है तेल के दौरान बैंक ऑफर तो मिल ही रहे हैं। डिवाइस पर हजारों रुपए एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया गया है आप अपने लिए बेस्ट 5G फोन खरीदने का आपको मौका मिल रहा है।

किसी भी QR कोड को स्कैन करने के लिए आपको पहले किसी भी ऐप को ओपन करना पड़ता है, लेकिन एंड्राइड 13 के साथ आप क्विक एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल के टॉप से नीचे की तरफ दो बार स्वैप करने पर पेंसिल के जैसा आइकॉन दिखेगा। जिससे आप लेआउट को एडिट कर पाएंगे।

पढ़ें :- PM Modi और Shashi Tharoor की मंच पर हल्की-फुल्की बातचीत बनी चर्चा का विषय, Vizhinjam Port के उद्घाटन में दिखी सद्भावना
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com