1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः गौशालाओं के संचालन के लिए दिए गए चेक, गौवंशों के संरक्षण को लेकर हरियाणा सरकार गंभीर

हरियाणाः गौशालाओं के संचालन के लिए दिए गए चेक, गौवंशों के संरक्षण को लेकर हरियाणा सरकार गंभीर

हरियाणा गौ सेवा आयोग की तरफ से शाहाबाद की तीन गौशालाओं के लिए करीब 6 लाख की राशि आई है। इस राशि के चेक शनिवार को विधायक रामकरण काला ने ऋषि मारकंण्डेश्वर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के तहत गौशालाओं के संचालकों को वितरित किए। इस मौके पर विधायक रामकरण काला ने कहा कि हरियाणा में गौवंशों के संरक्षण को लेकर हरियाणा सरकार बेहद गंभीर है।

By Rakesh 

Updated Date

कुरुक्षेत्र। हरियाणा गौ सेवा आयोग की तरफ से शाहाबाद की तीन गौशालाओं के लिए करीब 6 लाख की राशि आई है। इस राशि के चेक शनिवार को विधायक रामकरण काला ने ऋषि मारकंण्डेश्वर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के तहत गौशालाओं के संचालकों को वितरित किए। इस मौके पर विधायक रामकरण काला ने कहा कि हरियाणा में गौवंशों के संरक्षण को लेकर हरियाणा सरकार बेहद गंभीर है।

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा

जिसके चलते प्रदेश सरकार जहां अपने स्तर पर गौशालाओं का निर्माण कर रही है वहीं निजी गौशालाओं को भी आर्थिक मदद कर रही है ताकि वहां रह रही गायों व गौंवशों के लिए चारे आदि में किसी तरह की दिक्कत न आए। साथ ही गौशालाओं को भी विकसित किया जा सके। विधायक रामकरण काला ने कहा कि इससे पहले सरकार की तरफ से सहायता राशि गौशालाओं को चला रही संस्थाओं के बैंक खातों में आती थी लेकिन किन्हीं कारणों से उसमें देरी हो जाती थी।

लेकिन अब आयोग की तरफ से सहायता राशि के चेक जारी किए गए हैं। विधायक रामकरण काला ने बताया कि ऋषि मारकंण्डेश्वर गौशाला एवं वेलफेयर सोसायटी के लिए 2 लाख 77 हजार की राशि का चेक मंदिर प्रधान ऋषि राज गंभीर को सौंपा गया है। इसी तरह श्रीकृष्ण कृपा गौशाला एवं सेवा सोसायटी के लिए 2 लाख 10 हजार की राशि का चेक गौशाला के कोषाध्यक्ष हरीश विरमानी को सौंपा गया है। गांव त्यौड़ा में स्थित गौशाला इच्छादारी एवं नाग देवता मंदिर के लिए करीब 1 लाख दस हजार की राशि का चेक महंत हरसिमरण दास को सौंपा गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com