Road Accident:तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है,मंगलवार की सुबह चेन्नई के मदुरवोयल मे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (शोभना)की सड़क पर एक गड्ढे के कारण दर्दनाक मौत हो गई है,शोभना मंगलवार को अपने दो पहिया वाहन से कहीं जा रहीं थी तभी सड़क पर एक गड्ढे के कारण उन्होंने अपने दो पहिया वाहन से नियंत्रण खो दिया,और ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई
Updated Date
Chennai news: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है,मंगलवार की सुबह चेन्नई के मदुरवोयल मे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (शोभना)की सड़क पर एक गड्ढे के कारण दर्दनाक मौत हो गई है,शोभना मंगलवार को अपने दो पहिया वाहन से कहीं जा रहीं थी तभी सड़क पर एक गड्ढे के कारण उन्होंने अपने दो पहिया वाहन से नियंत्रण खो दिया,और ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई
इस घटना के बाद शोभना के घर मे मातम का माहौल हो गया है,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है, हादसे के वक्त शोभना का भाई भी उनके साथ दो पहिया वाहन में मौजूद था. हादसे में भाई को भी चोटें आईं हैं, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक फिलहाल खतरे से पूरी तरह बाहर है. पूनमल्ली पुलिस ने बताया कि सड़क पर गड्ढा होने के कारण शोभना ने दो पहिया वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और वो नीचे गिर गईं.
इसी दौरान वो तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गईं जिसके कारण उनकी मौत हो गई.सड़क हादसे को लेकर पूनमल्ली पुलिस ने बताया कि लापरवाही के गाड़ी चलाने के आरोप में ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना हुआ था. बताया गया कि सड़क के जिस गढ्ढे के कारण गिरने से शोभना की मौत हुई है उसकी मरम्मत करा दी गई है.