1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंडः मुख्यमंत्री पहुंचें आपदा प्रबंधन केंद्र, राहत व वचाव के दिए निर्देश

उत्तराखंडः मुख्यमंत्री पहुंचें आपदा प्रबंधन केंद्र, राहत व वचाव के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में हुए भूस्खलन से हुई तबाही का जायजा  लेने देहरादून के सचिवालय स्थित आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे। जहा आपदा प्रबंधन, एसडीआरएफ एनडीआरएफ सहित तमाम संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।

By Rakesh 

Updated Date

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में हुए भूस्खलन से हुई तबाही का जायजा  लेने देहरादून के सचिवालय स्थित आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे। जहा आपदा प्रबंधन, एसडीआरएफ एनडीआरएफ सहित तमाम संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।

पढ़ें :- चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित, जानिए पूरी जानकारी

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में देर रात से लगातार हो रही बरसात के कारण रुद्रप्रयाग जिले के सोनप्रयाग में स्थित गौरी कुंड में 11:30 बजे लैंड स्लाइड होने से 13 लोग लापता हो गए जिसमें 8 लोग नेपाली मूल निवासी है वही बाकी लोग उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से केदारनाथ दर्शन करने पहुंचे थे।

फिलहाल आपदा प्रबंधन एसडीआरएफ सहित लोकल पुलिस की मदद से लापता लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान अधिकारियों को आदेश दिए कि लापता लोगों को जल्द से जल्द ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है ।

संवेदनशील इलाकों में बसे लोगों को शिफ्ट करने का निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी जिला अधिकारी को यह निर्देश दिया है कि मॉनसून के दौरान  जिले के संवेदनशील इलाकों में बसे लोगों को शिफ्ट करके कई ओर बसाया जाए ताकि ऐसी घटना को पूर्व में ही रोका जा सके। वहीं  गौरीकुंड में रेस्क्यू  कर रहे एसडीआरएफ की डीआईजी रिद्धिमा अग्रवाल ने बताया मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार एसडीआरएफ सहित अन्य टीमें राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है।

पढ़ें :- Investment के नाम पर करोड़ों की ठगी का खुलासा, आप भी हो जाए सतर्क

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com