Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Monkeypox alert: चीन में मिला पहला मंकीपॉक्स वायरस का केस, विदेशियों को न छूने की दी सलाह

Monkeypox alert: चीन में मिला पहला मंकीपॉक्स वायरस का केस, विदेशियों को न छूने की दी सलाह

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Monkeypox virus: चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने चीन के दक्षिण-पश्चिमी शहर चोंगकिंग में पहले मंकीपॉक्स का मामला सामने आने के बाद नागरिकों को विदेशियों को नहीं छूने की चेतावनी दी है। कोरोना वायरस जिसे लेकर माना जाता है कि चीन की लापरवाही से ही यह पूरी दुनिया में फैला. अब वही चीन मंकीपॉक्स वायरस को लेकर अजब-गजब ज्ञान दे रहा है। उन्होंने लिखा कि देश के कोविड-19 प्रतिबंधों और कड़े बॉर्डर कंट्रोल ने अब तक मंकीपॉक्स के प्रसार को रोका है। हालांकि एक मामला सामने आने के बाद अब खतरे का स्तर काफी बढ़ गया है। वू ने अपने पोस्ट में अंतरराष्ट्रीय यात्रा और निकट संपर्क से फैलने वाली बीमारी के जोखिम पर जोर देते हुए लिखा कि मंकीपॉक्स की निगरानी और रोकथाम को मजबूत करना आवश्यक और महत्वपूर्ण है।

पढ़ें :- पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेस पर हमला, पाक सैनिकों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, एक फ्यूल टैंकर और तीन एयरक्राफ्ट तबाह

चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने जनता से पांच अपील की। पहला- विदेशियों के साथ त्वचा से त्वचा का संपर्क न करने की थी। उनके इस अपील ने चीनी सोशल मीडिया पर विवाद पैदा कर दिया। कुछ लोगों ने उनकी सलाह को उचित बताया तो कुछ ने इस पर गुस्से का भी इजहार किया। एक वीवो यूजर ने लिखा कि देश की सीमाएं खोलना अच्छा है, लेकिन हम सब कुछ अंदर नहीं आने दे सकते हैं। लेकिन अन्य लोगों ने वू के सुझाव को भेदभावपूर्ण और देश के लिए हानिकारक बताया। उन्होंने कहा कि यह जोनोफोबिया है कि हम विदेशी नागरिकों से हाथ नहीं मिला सकते, उनसे गले नहीं मिल सकते। हम कोविड-19 महामारी की शुरुआत से ही इसका सामना कर रहे हैं।

एक वीबो यूजर ने लिखा कि यह कुछ ऐसा है जब महामारी शुरू हुई थी, जब विदेशों में कुछ लोगों ने किसी भी चीनी नागरिक से मिलने से परहेज किया था, जिसे उन्होंने डर से देखा था। मुझे नहीं लगता कि इन दो चीजों का कोई वैज्ञानिक आधार है, वे बहुत व्यापक हैं और लोगों के बीच आतंक को बढ़ाएंगे। कुछ लोगों ने कहा कि चीन में कई विदेशी कामगार और लंबे समय तक निवास करने वाले लोग भी हैं। जिनमें से कई ने हाल में ही किसी दूसरे देश की यात्रा नहीं की है। ऐसे में वे लोग हमारे लिए खतरा कैसे हो सकते हैं।

चीन में मंकीपॉक्स के पहला मामला चोंगकिंग में सामने आया है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, संक्रमण का पता तब चला, जब विदेश से आए एक शख्स को कोविड-19 के तहत क्वारंटीन किया गया था। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि मंकीपॉक्स संक्रमित व्यक्ति चीनी है या विदेशी नागरिक। मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्ति को बुखार के लक्षण आते हैं और शरीर पर छाले जैसे कई घाव बन जाते हैं। मंकीपॉक्स की दोबारा शुरुआत इसी साल मई में हुई है। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, इस साल अब तक अमेरिका में 23,500 मामले सामने आए हैं।

पढ़ें :- प्राकृतिक आपदाः भूकंप से दहल उठा नेपाल, 150 की मौत, सैकड़ों इमारतें जमींदोज  
Advertisement