हरिद्वार। टोल प्लाजा बहादराबाद पर रविवार को उस वक्त जमकर हंगामा हुआ जब टोल प्लाजा पर पिछले 3 दिनों से स्थानीय नागरिकों के साथ प्लाजा कर्मचारियों द्वारा अभद्रता की जा रही थी। स्थानीय लोगों से जबरन टोल वसूला जा रहा था। जिसका विरोध करते हुए रविवार को टोल प्लाजा पर लोगों ने जमकर हंगामा किया।
पढ़ें :- हरियाणाः कौशल रोजगार भंग कर बिना शर्त दी जाए पक्की नौकरी, निजीकरण पर लगे रोक
प्लाजा प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन भी किया। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि टोल प्लाजा पर जिस तरह पहले व्यवस्था चल रही थी, अभी भी उसी तरह व्यवस्था चलनी चाहिए। नागरिकों का कहना था कि 16 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्थानीय नागरिकों का टोल फ्री रहना चाहिए।
लोगों का आरोप था कि पिछले 3 दिनों से स्थानीय नागरिकों से टोल वसूला जा रहा है। उनका कहना है कि आज जब इस विषय पर टोल प्लाजा बहादराबाद के अधिकारियों से वार्ता की गई तो उनका कहना था कि जल्द ही एक बैठक कर उसमें निर्णय लिया जाएगा।
निवासियों का कहना है कि व्यवस्थाएं जिस तरह पहले थी अगर उसी प्रकार नहीं रही तो आगे इससे बड़ा और आंदोलन किया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।