यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने झांसे में फंसाने के लिए जालसाजों ने पेपर आउट करने का दावा तक सोशल मीडिया पर कर डाला है।
Updated Date
लखनऊ। यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने झांसे में फंसाने के लिए जालसाजों ने पेपर आउट करने का दावा तक सोशल मीडिया पर कर डाला है। 23 अगस्त को परीक्षा शुरू होने से कुछ देर पहले पर्चा उपलब्ध कराने का दावा किया गया है। इसके लिए पांच से 10 हजार रुपये मांगे गए है। पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने इस तरह के मामले सामने आने पर एसटीएफ को भी सतर्क कर दिया है। एसटीएफ ने अपने स्तर से इसकी जांच भी शुरू कर दी है। बोर्ड अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि इस तरह के झांसे में न आएं।
टेलीग्राम पर यूपी पुलिस 2024- री-एक्जाम पेपर नाम से एक ग्रुप बना है। इसमें पहला संदेश 12 अगस्त को आया है, जिसमें लिखा था कि टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, पेपर मैं आप लोगों को दूंगा, चाहे जैसे दूं, बस आप अपना प्रवेश पत्र तैयार रखें। साथ ही यह भी लिखा गया है कि पहले आपसे आपके प्रवेश पत्र की कॉपी ली जाएगी, उसके बाद ही आप लोगों को आप के बैच के हिसाब से पेपर का पीडीएफ मिलेगा। इस संदेश के बाद कई अभ्यर्थियों ने इस ग्रुप पर संदेश भेजे हैं, जिनसे रुपये की मांग करते हुए एक लिंक भेजकर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने को कहा गया है। अचानक इस ग्रुप को डिलीट कर दिया गया और फिर इसी से मिलते-जुलते नाम का एक दूसरा ग्रुप टेलीग्राम पर दिखने लगा। इसमें पहले संदेश के रूप में लिखा गया कि कुछ लोगों की वजह से पुराना चैनल डिलीट करना पड़ा है, अब इस पर पेपर मिलेगा।