1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः CM ने कहा-साहिबजादों की शहादत से सबको लेनी चाहिए प्रेरणा

हरियाणाः CM ने कहा-साहिबजादों की शहादत से सबको लेनी चाहिए प्रेरणा

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान के उपलक्ष्य में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन कुरुक्षेत्र छठी पातशाही गुरुद्वारे में किया गया। जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

By Rakesh 

Updated Date

कुरुक्षेत्र। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान के उपलक्ष्य में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन कुरुक्षेत्र छठी पातशाही गुरुद्वारे में किया गया। जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-

वहीं उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नायब सिंह सैनी, राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह, विधायक सुभाष सुधा,पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक डॉ पवन सैनी ने शिरकत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वीर बाल दिवस के मौके पर मैं सभी शहीदों को नमन करता हूं।

जिन्होंने देश के लिए शहादत दी। सभी हमेशा उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें, यही कामना करता हूं। कहा कि छठी पाठशाही गुरुद्वारा में आकर के उनके चरणों में नतमस्तक हुआ हूं। राम मंदिर पर बोलते हुए कहा कि एक अच्छा प्रयास है। 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री जा रहे हैं। एक भव्य मंदिर बन रहा है, यह हम सब के लिए खुशी की बात है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com