नई दिल्ली, 24 फरवरी। यूपी के अयोध्या जनपद के गोसाईगंज क्षेत्र में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभा के लिए पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अयोध्यावासियों में जोश भरते हुए कहा कि गोसाईगंज की जनता ने बीते दिनों अयोध्या की पावन धरती पर भगवान राम का मंदिर बनते देखा है। पिछली सरकारों ने कई वर्षों से यहां पर केवल राजनीति कर राम मंदिर को मुद्दा बनाया, लेकिन भाजपा ने इस मुद्दे को साकार रूप देने का काम किया है। जिसके फलस्वरूप आज राम मंदिर का काम शुरू किया जा चुका है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अंदर हर वर्ग को सरकार की लाभकारी नीतियों का हिस्सा बनाने के लिए मैं आपसे अपील करता हूं, इस बार भी भाजपा की सरकार को विजयी बनाकर प्रदेश की सरकार को सुशासन की सरकार बनाएं।
पढ़ें :- "Bihar Election 2025: पटना में RJD कार्यालय में हुई महागठबंधन नेताओं की अहम बैठक, चुनावी रणनीति पर मंथन"
साल 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद बिना भेदभाव सभी को मुफ्त में राशन, वैक्सीन व निशुल्क दवाएं मिल रही है। अगर यही सपा-बसपा की सरकारें होतीं तो यह कोरोना की वैक्सीन ब्लैक में बाजार में बिक जाती। गरीबों को नहीं मिलती।
योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने पर होली दिवाली पर फ्री में दो सिलेंडर देगी। पहले गरीब कन्याओं की शादी के लिए 51 हजार दिया जाता था। हमारी सरकार ने उस राशि को अब एक लाख करने का निर्णय लिया है। 60 साल से ऊपर की महिलाओं को नि:शुल्क परिवहन की यात्रा, किसानों को खेती के लिए नि:शुल्क बिजली, हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार देने का संकल्प भाजपा ने लिया है। लेकिन प्रदेश की खुशहाली आपके वोट पर निर्भर करती है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बाराबंकी में विशाल जनसभा का आयोजन किया था। इस जनसभा में पीएम ने लोगों के हर वर्ग को सुविधाएं देने का वादा किया। इस सभा में प्रधानमंत्री के निशाने पर समाजवादी पार्टी रही, उन्होंने समाजवादी पार्टी को परिवारवादी पार्टी बताया और सपा पर आतंकवाद, गुंडागर्दी से लेकर भ्रष्टाचार तक के आरोप लगाए। इस अवसर पर अन्य विधानसभाओं के प्रत्याशी और गोसाईगंज की प्रत्याशी आरती तिवारी भी मौजूद थी।
पढ़ें :- Gujarat CM Oath ceremony: भूपेंद्र पटेल ने लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली, PM नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री समेत कई बड़े नेता मौजूद
योगी की सभा में उमड़ा जनसैलाब
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए गोसाईगंज में भारी भीड़ उमड़ी। योगी के मंच पर आते ही लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए। इतना ही नहीं लोगों ने मुख्यमंत्री योगी की बातों को ध्यान से सुना और उनके द्वारा भाजपा को वोट करने की अपील पर उनका साकारात्मक समर्थन किया। चुनाव से ठीक पहले भाजपा की जीत के लिए मुख्यमंत्री का गोसाईगंज आना बेशक यहां के लोगों को अपने पक्ष में करने का एक सार्थक कदम सिद्ध होगा।
कौन है गोसाईगंज से भाजपा प्रत्याशी
आपको बता दें कि इस बार गोसाईगंज से भाजपा की ओर से आरती तिवारी को टिकट दिया गया है। आरती तिवारी पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी की पत्नी है। गोसाईगंज में 27 फरवरी को तीन लाख 27 हजार 887 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बीते चुनाव की ओर नजर डालें तो पता चलता है कि इन्द्र प्रताप तिवारी ने 2017 के विधान सभा चुनावों में अपने प्रतिद्वंदी सपा के अभय सिंह को हराया था। जिसमें खब्बू तिवारी को 89586 मत मिले थे जबकि अभय सिंह को 77960 मत प्राप्त हुए थे। दोनों के बीच वोटों का अंतर 11678 रहा था।