1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दिल्ली से मुंबई जा रही राजधानी एक्सप्रेस के खाने में मिला कॉकरोच, परिवार ने ट्वीट कर की शिकायत

दिल्ली से मुंबई जा रही राजधानी एक्सप्रेस के खाने में मिला कॉकरोच, परिवार ने ट्वीट कर की शिकायत

दिल्ली से मुंबई जा रही राजधानी एक्सप्रेस में ट्रैवल कर रहे परिवार ने ये जानकारी साझा की है कि उनकी ढाई साल की बच्ची को परोसे गए आमलेट से निकला है मरा हुआ कॉकरोच. परिवार ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर सीधे प्रधानमंत्री से की शिकायत.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

New Delhi: आए दिन खाने में कीड़े मकोड़े के मिलने का मामला सामने आता रहता है एक ऐसे ही मामला देश की प्रतिष्ठित ट्रेनों में से एक राजधानी एक्सप्रेस से सामने आ रहा है। इसे रेलवे की सबसे भरोसेमंद ट्रेन भी माना जाता है, लेकिन इस ट्रेन के कैटरिंग डिपार्टमेंट की गलती ने फिर से रेलवे को सवालों के घेरे में ला दिया है। एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बाद आप ट्रेन में खान से दस बार सोचेंगे। कैटरिंग वालों के तरफ से बच्ची को ऑमलेट में कॉकरोच दे दिया गया था। यह पढ़कर आप जरूर चौंक गए होंगे लेकिन यह हकीकत है।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

परिवार ने सीधे प्रधानमंत्री से की शिकायत

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से मुंबई जा रही राजधानी एक्सप्रेस में ढाई साल की बच्ची के परिजनों ने ढाई साल की बच्ची के लिए ऑमलेट मंगवाया था। बच्चे ने जैसे ही ऑमलेट खाना शुरू किया तो उस ऑमलेट में एक कॉकरोच निकल आया। जिसकी फोटो लेकर परिवार वालों ने इसे रेल मंत्रालय के साथ-साथ प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग करते हुए ट्वीट किया।

रेलवे विभाग से मांगी मदद
जिस पर रेलवे सेवा ने यात्री से उसका पीएनआर नंबर और उसका मोबाइल नंबर सीधे मैसेज करने को कहा और यह भी लिखा कि असुविधा के लिए खेद है। योगेश मोरे नाम के एक व्यक्ति ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट प्रधानमंत्री कार्यालय और रेलवे को ट्वीट करते हुए कुछ फोटो शेयर की है, जिसमें उसने लिखा है कि 16 दिसंबर 2022, मैं दिल्ली से ट्रेन नंबर 22222 से यात्रा कर रहा था। सुबह में हमने अपनी ढाई साल की बच्ची के लिए एक एक्स्ट्रा ऑमलेट आर्डर किया और जब ऑमलेट आया तो उसमें एक कॉकरोच मरा हुआ पड़ा था, जिसकी कंप्लेन हमने ट्रेन में भी की। उसने यह भी लिखा है कि अगर उसकी ढाई साल की बेटी को कुछ हो जाता तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होता।

शिकायत का ट्वीट हुआ वायरल
आपको बता दें कि, परिवार के इस ट्वीट के जवाब में रेलवे सेवा ने लिखा है असुविधा के लिए खेद है। सर, कृपया अपना पीएनआर नंबर और मोबाइल नंबर डायरेक्ट मैसेज करें। आईआरसीटीसी ऑफिशल। फिलहाल यह ट्वीट वायरल हो रहा है और इस पर तरह-तरह के कमेंट सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com