1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, महिलाओं को 1500 रुपये देने के साथ 1 लाख नौकरी भी देने का किया वादा

कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, महिलाओं को 1500 रुपये देने के साथ 1 लाख नौकरी भी देने का किया वादा

कांग्रेस ने घोषणापत्र में हिमाचल की जनता को 10 गारंटी देने का वादा किया है, जिसमें महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 2 रुपये प्रति किलो गाय के गोबर की खरीद शामिल है.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजीव शुक्ला भी मौजूद थे. बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है. सभी राजनीतिक दलों ने इसके लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है और अब कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के लिए अपनी पार्टी की ओर से घोषणापत्र जारी कर दिया है.

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

कांग्रेस के घोषणा पत्र में ये 10 मुद्दे है सम्मिलित

– पुरानी पेंशन होगी बहाल

– युवाओं के लिए 5 लाख रोजगार

– महिलाओं को हर महीने 1500

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

– 300 यूनिट फ्री बिजली

– बागवां तय करेंगे फलों की कीमत

– युवाओं के लिए 6800 करोड़ का स्टार्ट-अप फंड

– हर विधानसभा में खिलेंगे 4 अंग्रेजी मीडियम स्कूल

– नई उद्योग नीति, पार्किंग निर्माण पर रहेगा जोर

पढ़ें :- सोशल मीडिया बैन, लेकिन PM सोशल मीडिया से! नेपाल की राजनीति का सबसे बड़ा प्लॉट ट्विस्ट

– मनरेगा की तर्ज पर शहरी आजीविका योजना लागू की जाएगी

– हिमाचल प्रदेश में नई पर्यटन नीति लाई जाएगी

घोषणापत्र जारी करने के मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू, एआईसीसी सचिव तेजिंदर पाल बिट्टू और मनीष चतरथ भी मौजूद थे.इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे.

‘उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम भाजपा’

पार्टी की चुनाव घोषणा समिति के अध्यक्ष धनीराम शांडिल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रही है और उसने 5 साल पहले किए गए अपने वादे पूरे नहीं किए.शांडिल ने कहा, ‘यह महज चुनावी घोषणापत्र नहीं है बल्कि हिमाचल प्रदेश के लोगों के विकास तथा कल्याण के लिए तैयार दस्तावेज है.

पढ़ें :- फ्रांस में भी जनता ने ठोके दरवाज़े: ‘Block Everything’ आंदोलन और सरकार पर दबाव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com