झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में मॉब लिंचिंग में मारे गये सभी परिवारों को नौकरी एवं आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
पढ़ें :- झारखंडः हेमंत किसके सारथी ! दिल्ली विधानसभा चुनाव बना हेमंत सोरेन के गले की फांस
अनवर ने मंगलवार को लिखे पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि विगत दिनों आपने और आपकी सरकार ने पूरी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बरही के दुलमाहा गांव में मॉब लिंचिंग में मारे गये रूपेश पांडेय के परिवार के एक सदस्य को नौकरी एवं पांच लाख रूपया आर्थिक सहायता देना बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। आपके इस न्याय संगत कार्य के बाद उनके परिवारों में उम्मीद की किरण जगी है जो पूर्व में इस तरह की घटना से प्रभावित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में मॉब लिंचिंग की कई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं घटी जिससे कई अल्पसंख्यकों, दलितों, आदिवासियों, निर्दयता से मार दिये गये। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार धर्म, जाति और वर्ग से ऊपर उठकर सबके साथ समान व्यवहार करती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि पूर्ववर्ती भाजपा की सरकार में मॉब लिंचिंग से मारे गये सभी पीड़ित परिवारों को कम से कम एक परिजन को नौकरी सुनिश्चित किया जाए। साथ ही राज्य सरकार अपनी ओर से कम से कम पांच लाख का मुआवजा राशि समय-सीमा के अंदर दिया जाए।