दिल्ली में रोजाना मेट्रो से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी। अब मेट्रो में सफर करने के लिए आपको टोकन या कार्ड नहीं लेने होंगे। अब क्यूआर टिकट से भी यात्रा कर सकेंगे।
Updated Date
नई दिल्ली। दिल्ली व एनसीआर की आधी से ज्यादा आबादी मेट्रो से ही सफर करती है। मेट्रो से ना सिर्फ कम समय लगता है बल्कि पैसे भी ज्यादा खर्च नहीं होते हैं। अब ऐसे में मेट्रो से सफर करने वालों लोगों के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है।
जानकारी दे दें कि अब मेट्रो में सफर के लिए सभी लाइनों पर क्यूआर कोड बेस टिकट खरीद सकते हैं। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने खुद इस बात की जानकारी सोमवार को दी है। उनकी तरफ से कहा गया है कि फिलहाल यात्री स्टेशन पर काउंटर से टोकन और क्यूआर कोड आधारित पेपर टिकट दोनों खरीद सकते हैं।
किसी बीच स्टेशन पर नहीं उतर सकते
अगर आप क्यूआर टिकट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप किसी बीच स्टेशन पर नहीं उतर सकते। जहां तक के स्टेशन की टिकट आपने ली है उसी स्टेशन पर ही आपको उतरना होगा। यदि आपको बीच में उतरना है तो आपको काउंटर पर बैठे कर्मचारी से फ्री पास टिकट लेना होगा। डीएमआरसी ने हर स्टेशन पर क्यूआर कोड वाले टिकट के लिए दो ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन लगाए हैं। इसमें एक एंट्री और दूसरा एग्जिट पर लगाया है।
डीएमआरसी ने जानकारी दी है कि यात्री क्यूआर टिकट के जरिए उसी स्टेशन से जा पाएंगे और यह टिकट जारी होने के 60 मिनट के अंदर ही स्टेशन में एंट्री करनी होगी, नहीं तो टिकट अमान्य करार दे दिया जाएगा।
क्यूआर को एएफसी गेट पर ही लगाया है जिसे फोन से स्कैन कर पेपर टिकट लिया जा सकेगा। इस सुविधा का यह फायदा है कि जिस दिन यह पूरी तरीके से लागू हो जाएगा, उसी दिन आपको टिकट काउंटर की लंबी लंबी लाइनों से छुटकारा मिल जाएगा
फोटो को नहीं दी जाएगी मान्यता
बताते चलें कि क्यूआर पेपर टिकट का मोबाइल से फोटो खींचा होगा तो वो मान्य नहीं होगा। जिस भी पैसेंजर के पास मोबाइल से खींची हुई फोटो या टिकट होगी उसे अमान्य करार दिया जाएगा। दिल्ली मेट्रो के मुताबिक धीरे-धीरे टोकन सिस्टम को खत्म कर दिया जाएगा।