1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भारत में कोरोना का अलर्ट, 3 दिन में 41 विदेशी यात्री पॉज़िटिव मिले, एयरपोर्ट पर हो रही रैपिड टेस्टिंग

भारत में कोरोना का अलर्ट, 3 दिन में 41 विदेशी यात्री पॉज़िटिव मिले, एयरपोर्ट पर हो रही रैपिड टेस्टिंग

कोविड को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है। दुनियाभर में, खासकर चीन में बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दूसरे देशों से आ रहे सभी यात्रियों पर खास निगरानी रखी जा रही है. सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर कोरोना जांच की जा रही है. तमिलनाडु में चीन से आए दो लोग मंगलवार (27 दिसंबर) को कोरोना से संक्रमित मिले. दुबई से आए 2 यात्री आज चेन्नई एयरपोर्ट पर कोविड पॉज़िटिव पाए गए हैं. दोनों यात्री पुदुकोट्टई जिले के अलंगुडी के रहने वाले हैं.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Covid alert in India: कोविड को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है। दुनियाभर में, खासकर चीन में बढ़ रहे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दूसरे देशों से आ रहे सभी यात्रियों पर खास निगरानी रखी जा रही है. सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर कोरोना जांच की जा रही है. तमिलनाडु में चीन से आए दो लोग मंगलवार (27 दिसंबर) को कोरोना से संक्रमित मिले. दुबई से आए 2 यात्री आज चेन्नई एयरपोर्ट पर कोविड पॉज़िटिव पाए गए हैं. दोनों यात्री पुदुकोट्टई जिले के अलंगुडी के रहने वाले हैं.

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

आपको बता दें कि, कोरोना के खतरे कि वजह से भारत सरकार ने बीते 24 दिसंबर से देश के सभी हवाईअड्डों पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का कोरोना वायरस के लिए रैपिड टेस्टिंग शुरू कर दी है. इस दौरान कुल 498 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों की टेस्टिंग की गई है. कोरोना टेस्टिंग के लिए 1780 सैंपल एकत्रित किये गए. एकत्र किये गए नमूनों की संख्या 3994 है, जिनमें से 39 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन सभी सैंपल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है.

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 188 मामले

देश भर में वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक कुल 220.07 करोड़ टीके की खुराक (95.12 करोड़ दूसरी खुराक और 22.38 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 90,529 डोज दी गई. भारत का कुल एक्टिव केस 3,468 हैं. रिकवरी रेट 98.8 प्रतिशत हो गया है. पिछले 24 घंटों में 141 लोग ठीक हुए हैं, कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,43,483 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 188 मामले सामने आए है.

बीते 26 दिसंबर को बिहार के बोधगया में तीर्थयात्रा पर आए पांच विदेशी नागरिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से चार थाइलैंड के और एक म्यामां से है. चीन और कई अन्य देशों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच सरकार ने प्रत्येक उड़ान में कुल यात्रियों के दो प्रतिशत का आगमन के बाद हवाई अड्डे पर रैंडम परीक्षण कराने का फैसला किया था. देश के अधिकांश राज्यों में मंगलवार को मॉक ड्रिल किया गया.

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

चीन-जापान में कोरोना का कहर

चीन में इस समय कोरोना के मरीजो की संख्या बढ़ती ही जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 157 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 3,421 हो गई है. इस वक्त चीन, जापान, कोरिया समेत कई देशों में कोरोना (Corona) बेकाबू हो गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में इस सप्ताह एक दिन में लगभग 3.7 करोड़ नए केस मिले हैं.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com