1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. संसद में लौटा मास्क, सभी का मास्क लगाना हुआ जरूरी,Lok Sabha अध्यक्ष Om Birla ने सांसदों से की अपील

संसद में लौटा मास्क, सभी का मास्क लगाना हुआ जरूरी,Lok Sabha अध्यक्ष Om Birla ने सांसदों से की अपील

चीन के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया और अमेरिका में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत भी अलर्ट मोड पर आ गया है. संसद में भी गुरुवार को मास्क अनिवार्य कर दिया गया.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

दुनियाभर में कोरोना मामलों में आई तेजी के मद्देनजर अब भारतीय संसद भी अलर्ट मोड में आ गई है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. यहां लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मास्क पहने नजर आए.सदन में एंट्री से पहले सांसदों को मास्क दिए गए. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी सांसदों से सत्र की कार्यवाही के दौरान मास्क पहनने की अपील की. 

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीएफ.7 से सतर्कता हराया जा सकता हैं

कोरोना को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों से अपील की कि वे सतर्कता और सावधनी बरतने की अपील की. सदन की कार्यवाही के दौरान लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ दोनों ही मास्क पहने नजर आए.उन्होंने कहा कि पिछले अनुभवों को देखते हुए हमें सावधानी बरतने की जरुरत हैं ओम बिड़ला ने कहा कि सभी सांसद मास्क का प्रयोग करें,अपने क्षेत्र में जनजागरण के लिए भी प्रयास करें. उन्होंमने कहा कि सामूहिक प्रयासों से कोरोना को हराएंगे. 

सामूहिक प्रयासों से ही कोविड को हराया जा सकता है- ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद में कहा कि कोरोना महामारी के पिछले अनुभवों को देखते हुए सावधानी बरतना जरूरी है. सामूहिक प्रयासों से ही कोविड को हराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सभी सांसद मास्क लगाएंगे, तो इसे और मजबूती मिलेगी.

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com