समाजवादी पार्टी के एक सभासद का बुजुर्ग को बेरहमी से पीटते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।हरदोई पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि वो दुकान पर बैठा था
Updated Date
हरदोई। समाजवादी पार्टी के एक सभासद का बुजुर्ग को बेरहमी से पीटते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।हरदोई पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि वो दुकान पर बैठा था, तभी शराब के नशे में धुत सभासद आया और बुज़ुर्ग से कहने लगा पुड़िया खिलाओ, तो बुजुर्ग ने जवाब दिया कि तुम तो कभी खिलाते नहीं हम क्यों खिलाएं, इस बात से खफा सभासद ने दलित बुजुर्ग को लाठियां से जमकर पीटा, कई झापड़ मारे और गला भी दबाया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी स्थानीय निवासी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी हुई है।
मधौगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुरसठ नगर पंचायत के मोहल्ला गौरी नगर निवासी 75 वर्षीय बुज़ुर्ग चंदी पाल ने बताया कि वह शाम को दुकान पर सौदा लेने गया था, तभी वहां शराब के नशे में धुत समाजवादी पार्टी का सभासद पुष्पेंद्र आ गया। उसने 75 वर्षीय बुजुर्ग चंदी पाल से तंबाकू पुड़िया खिलाने के लिए कहा, इस पर चंदी पाल ने कहा कि कि तुम तो कभी पुड़िया खिलाते नहीं हो तो हम क्यों खिलाएं, इस बात से नाराज होकर सभासद ने बुजुर्ग को बेरहमी से मारा पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बुज़ुर्ग ने बताया कि वीडियो के अलावा पुष्पेंद्र अपने भाई सत्येंद्र, अवधेश और प्रीतम को लेकर बाद में आया और उसका गला दबाया और उसके घर परिवार वालों को भी डराया धमकाया है।
घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, उसके बाद पुलिस मामले का संज्ञान लिया है। शराब के नशे में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था पुलिस ने पीड़ित की तहरीर ले ली है और अग्रिम विधि कार्रवाई में जुट गई है।