1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. BCCI का बड़ा अपडेट,बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम के कप्तान होंगे KL Rahul, रोहित शर्मा बाहर

BCCI का बड़ा अपडेट,बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम के कप्तान होंगे KL Rahul, रोहित शर्मा बाहर

BCCI(बीसीसीआई) ने रविवार शाम को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के चोट पर अपडेट देते हुए बताया कि फिलहाल रोहित अगुंठे में लगी चोट का इलाज करा रहे है,इसलिए बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में वो नहीं खेल पाएंगे,रोहित शर्मा की जगह पर KL Rahul बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

New Delhi: BCCI(बीसीसीआई) ने रविवार शाम को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के चोट पर अपडेट देते हुए बताया कि फिलहाल रोहित अगुंठे में लगी चोट का इलाज करा रहे है,इसलिए बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में वो नहीं खेल पाएंगे,रोहित शर्मा की जगह पर KL Rahul बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे

पढ़ें :- श्रेयस अय्यर और विवादित बल्ला: क्या सच में स्टार बल्लेबाज ने बच्चे पर किया हमला?

बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के कप्तान KL Rahul होंगे,कप्तान रोहित के चोटिल होने के बाद से ही उनको टेस्ट सीरीज में खेलने पर संशय बन गया था. कोच राहुल द्रविड़ ने भी दूसरे वनडे के बाद रोहित के चोट पर बात करते हुए कहा था वह भारत लौट रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उनके खेलने पर फैसला फिटनेस को देखते हुए लिया जाएगा. टेस्ट में उनकी जगह पर अभिमन्यू ईश्वरन को टीम में शामिल किया है.

बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में फील्डिंग के दौरान रोहित चोटिल हुए थे,चोटिल होने के बाद भी वहबल्लेबाजी करने उतरे थे और टीम के लिए अर्धशतीय पारी भी खेली थी.तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. शमी को कंधे में परेशानी है जबकि जडेजा के घुटने की चोट अब तक ठीक नहीं हुई है. चयनकर्ताओं ने नवदीप सैनी और सौरव कुमार को इन दोनों खिलाड़ियों की जगह पर टीम में जगह दी है. वहीं तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी टीम में शामिल किया गया है.

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यू ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरव कुमार, जयदेव उनादकट

पढ़ें :- क्या विराट-रोहित के साथ हुआ अन्याय? बिश्नोई ने BCCI पर उठाया सवाल!
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com