1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. हरियाणा पंचायत चुनाव का एलान, 14 से 19 अक्तूबर तक भरे जाएंगे नॉमिनेशन

हरियाणा पंचायत चुनाव का एलान, 14 से 19 अक्तूबर तक भरे जाएंगे नॉमिनेशन

पहले चरण में 10 जिलों में चुनाव होंगे. इसमें 35 हजार ईवीएम इस्तेमाल होंगी.चुनाव में हर बूथ पर दो-दो पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगेगी. संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर दो-दो अतिरिक्त पुलिस कर्मी रहेंगे.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

हरियाणा में पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है, जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए 30 अक्तूबर को चुनाव होंगे, सरपंच और पंच के लिए दो नवंबर को चुनाव होंगे, आठ अक्तूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा, 14 से 19 अक्तूबर तक नॉमिनेशन भरे जाएंगे, 20 अक्तूबर को नॉमिनेशन की छंटनी होगी और 21 अक्तूबर तक नॉमिनेशन वापस लिए जा सकेंगे.पहले चरण में 10 जिलों में चुनाव होंगे. इसमें 35 हजार ईवीएम इस्तेमाल होंगी. ईवीएम में वीवीपीएटी सुविधा नहीं है.

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

चुनाव में 38 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है. वहीं हिसार में अगले चरण में चुनाव होंगे.चुनाव में हर बूथ पर दो-दो पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगेगी.पहले चरण में भिवानी, फतेहाबाद, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, यमुनानगर और पानीपत में चुनाव होंगे. सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. राज्य चुनाव आयोग ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक मतदान करें और सही उम्मीदवार चुनें.
ये रहेगी शैक्षणिक योग्यता
पंच

अनारक्षित 10वीं
महिला/एससी 8वीं
एससी महिला 5वीं

सरपंच
अनारक्षित 10वीं
महिला/एससी 8वीं
एससी महिला 8वीं

ब्लॉक समिति
अनारक्षित 10वीं
महिला/एससी 8वीं
एससी महिला 8वीं

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़

जिला परिषद
अनारक्षित 10वीं
महिला/एससी 8वीं
एससी महिला 8वीं

सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में आचार संहिता लागू
दस जिलों के सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र में ही आचार संहिता लागू की गई है. शहरी क्षेत्रों में आचार संहिता का कोई असर नहीं होगा. पंच-सरपंच का परिणाम मतदान के दिन ही आएगा. ब्लॉक समिति व जिला परिषद सदस्यों का चुनाव परिणाम सभी 22 जिलों का एक साथ घोषित होगा.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com