यूपी के फर्रुखाबाद जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव बेहटा राजेपुर टप्पामंडल निवासी 22 वर्षीय युवक विकास उर्फ रामू व उसकी पत्नी नेमा राजपूत संदिग्ध परिस्थितियों में बाग में फंदे पर लटके मिले।
Updated Date
फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव बेहटा राजेपुर टप्पामंडल निवासी 22 वर्षीय युवक विकास उर्फ रामू व उसकी पत्नी नेमा राजपूत संदिग्ध परिस्थितियों में बाग में फंदे पर लटके मिले। इससे गांव में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक पति और पत्नी का आपस में कल किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। गुस्साए पति ने गांव के बाहर खेत में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पत्नी ने भी उसी पेड़ पर फांसी लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
उधर, महिला के भाई ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। भाई ने डीएम व एसपी से जांच कराने की गुहार लगाई है। दोनों की फरवरी 2023 में शादी हुई थी।