Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Delhi crime: शादी के दौरान DJ वालों से हुआ झगड़ा, कैटरिंग स्टाफ की प्लास्टिक ट्रे से की हत्या; 2 गिरफ्तार

Delhi crime: शादी के दौरान DJ वालों से हुआ झगड़ा, कैटरिंग स्टाफ की प्लास्टिक ट्रे से की हत्या; 2 गिरफ्तार

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Delhi crime news: दिल्ली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बीती रात एक शादी समारोह में डीजे कोऑर्डिनेटर से कहासुनी के बाद दो लोगों ने कैटरिंग स्टाफ की कथित तौर पर प्लास्टिक की ट्रे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। देर रात हुई इस हत्या की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी का पता लगाया। लेकिन अब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। लोगों से पूछताछ की जा रही है।

पढ़ें :- शराब की दुकान में धारदार हमला — सेल्समैन पर चाकू और हॉकी स्टिक से जानलेवा वार

दिल दहला देने वाली यह घटना दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके की है। यहां एक व्यक्ति की प्लास्टिक की ट्रे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मरने वाले का नाम संदीप ठाकुर है. बताया गया कि संदीप केटरिंग का काम करता था। वह केटरिंग के काम से ही एक समारोह में गए थे। जहां डीजे से हुए विवाद के बाद रात 1 बजे उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।

संदीप कैटरिंग का काम करता था
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि प्रशांत विहार इलाके में जापानी पार्क के पास शादी समारोह था. जहां संदीप ठाकुर केटरिंग के काम से गया हुआ था। काम खत्म होने के बाद रात करीब 1 बजे उनका डीजे वालों से झगड़ा हो गया। कुछ ही देर में मामूली कहासुनी मारपीट में बदल गई। जिसके बाद डीजे लेकर आए दोनों लड़कों ने पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी.

अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और वे पीड़िता के परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मृतक अक्सर खानपान कंपनी द्वारा प्रबंधित शादियों सहित समारोहों में सर्वर या सहायक के रूप में काम करता था।

पढ़ें :- Delhi News: 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मिला आयुष्मान योजना कार्ड, 10 लाख तक का मिलेगा मुफ्त इलाज
Advertisement