दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 की तारीख का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग के मुखिया विजय सिंह ने बताया कि 4 दिसंबर को मतदान होगा और 7 दिसंबर को परिणाम आएगा.
Updated Date
दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा और 7 दिसंबर को इसका परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त विजय सिंह देव ने शुक्रवार शाम को चुनाव की तारीख का ऐलान किया. इसके साथ ही दिल्ली में चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है.
250 वार्ड पर होगा मतदान
दिल्ली नगर निगम के ताजा परिसीमन के मुताबिक, इस बार 250 सीटों पर मतदान होगा. दिल्ली नगर निगम के एकीकरण के बाद 272 की जगह 250 वार्ड हो गए हैं. लंबे समय के इंतजार के बाद शुक्रवार शाम को दिल्ली नगर निगम के चुनाव 2022 की घोषणा हुई.
चुनाव में एक लाख से अधिक स्टाफ होगा
चुनाव आयुक्त ने बताया कि 55000 से ज्यादा ईवीएम का प्रबंध हो गया है. पिछली बार की तरह इस बार भी नोटा का इस्तेमाल होगा. बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों का फोटो भी होगा. चुनाव संपन्न कारने के लिए कई विभाग से स्टॉफ लिया है, एक लाख से अधिक स्टाफ होगा.इसमें 68 रिटर्निंग ऑफिसर, 250 ARO होंगे. साथ ही मतदान केंद्रों की वीडियो ग्राफी भी होगी.
चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी कि एमसीडी चुनाव के मद्देनजर आज से ही चुनाव संहिता लागू होती है. रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर पर रोक रहेगी.
दिल्ली चुनाव आयुक्त ने कहा कि हम 250 वार्ड में चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कार्यकाल मई में ही पूरा हो चुका है. 42 सीट एससी कोटे के तरह आरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल होगा.बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों का फोटो होगा. 104 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. एक करोड़ 46 लाख 73 हजार मतदाता हैं .
अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने एमसीडी चुनाव के लिए अपने अधीन आए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. आयोग ने कहा है कि मजबूरी होने पर ही वह छुट्टी पर जा सकते है, लेकिन इस संबंध में आयोग से स्वीकृति लेनी होगी. आयोग ने चुनाव के सिलसिले में 68 रिटर्निंग अधिकारी व 250 सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए है. इसके अलावा इन अधिकारियों के अधीन व आयोग के कार्यालय में भी बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त है.