1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव के लिए आज मतदान, 1.45 करोड़ वोटर आज करेंगे अपने मत का अधिकार

MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव के लिए आज मतदान, 1.45 करोड़ वोटर आज करेंगे अपने मत का अधिकार

एमसीडी चुनाव के लिए रविवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Delhi MCD Election 2022: आज दिल्ली में नगर निगम चुनाव हैं.सभी 250 वार्ड के लिए आज वोट डाले जाएंगे.चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक कुल करीब 13638 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.कुल 250 वार्डों पर मतदान होंगे. बूथों पर ईवीएम मशीन पहुंचाई जा चुकी हैं. वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू होगी जो शाम 5:30 तक चलेगी. इसके बाद 7 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

एमसीडी चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए योग्य हैं, जो इस चुनाव में उतरे कुल 1,349 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,358 है, जिसमें 78,93,418 पुरुष, 66,10,879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर हैं.जानकारी के मुताबिक मतदाताओं के लिए 68 मॉडल मतदान केंद्र और 68 गुलाबी मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

एमसीडी को 1958 में स्थापित किया गया था. 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान इसे तीन हिस्सों- उत्तर, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों में बांट दिया गया था. हालांकि, इस साल फिर से तीनों को एकीकृत कर दिया गया.परिसीसन की कवायद और उत्तर, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों को मिलाकर एकीकृत एमसीडी बनाने के बाद यह पहला चुनाव है. एकीकृत एमसीडी 22 मई से अस्तित्व में आई है.

मेट्रो में यह बदलाव

दिल्ली मेट्रो के अनुसार आज सभी लाइनों व सभी स्टेशनों पर मेट्रो सेवा सुबह 4 बजे से शुरू होकर 30 मिनट के अंतराल पर 6 बजे तक चलेंगी. इसके बाद मेट्रो पूरे दिन रविवार की नियमित समय सारिणी के अनुसार चलेगी. उधर, चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज (सीटीआई) ने आज दिल्ली नगर निगम चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सभी बाजार बंद रखने का ऐलान किया है .

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com