1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. MCD चुनाव 2022 : ‘आप’ ने जारी किया अपना घोषणापत्र, केजरीवाल ने दीं 10 गारंटी

MCD चुनाव 2022 : ‘आप’ ने जारी किया अपना घोषणापत्र, केजरीवाल ने दीं 10 गारंटी

MCD चुनावों के लिए AAP ने अपना घोषणा पत्र जारी किया. केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को 10 गारंटी दी हैं. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस चुनाव में BJP की 20 से भी कम सीटें आयेंगी ये मैं लिखकर देता हूं.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

MCD चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. आज AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करते हुए दिल्ली वालों को 10 गारंटियां दी हैं. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि हम 10 गारंटी को पूरा करने के लिए काम करेंगे. हम दिल्ली की सड़कों को साफ करेंगे और कचरे के पहाड़ की समस्या का समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

एमसीडी चुनाव के लिए ‘आप’ की 10 गारंटी

1. नगर निगम के सभी अस्पतालों और डिस्पेंसरियों की हालत सुधारेंगे.

2. नगर निगम के सभी पार्कों को संवारेंगे और दिल्ली को पार्कों की राजधानी बनाएंगे.

3. कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा और समय पर सैलरी देंगे.

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

4. व्यापारियों के लिए लाइसेंसिंग प्रक्रिया आसान करेंगे। इंस्पेक्टर राज भी खत्म करेंगे और भी समस्याओं से मुक्ति दिलाएंगे.
5. वसूली व्यवस्था को बंद करेंगे.एमसीडी को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे.अवैध निर्माणों को पैनल्टी लेकर नियमित करेंगे.

6. पार्किंग की समस्या का समाधान करेंगे.

7. सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करेंगे.

8. दिल्ली में सड़कें-गलियां बेहतर बनाएंगे.

9. रेहड़ी-पटरी वालों की समस्या का समाधान करने के लिए वेंडिंग जोन बनाकर लाइसेंस देंगे.

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

10. दिल्ली को साफ और सुंदर बनाएंगे और कूड़े के पहाड़ खत्म करेंगे.कोई भी नया कूड़े का पहाड़ नहीं बनने देंगे.

“BJP की 20 से भी कम सीटें आयेंगी, लिखकर देता हूं”

अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा.कहा कि BJP पहले “शपथ पत्र” लेकर आई थी, फिर उसे कूड़े में फेंक दिया.अब ये “वचन पत्र” लेकर आएं हैं, इसे भी 7 दिसंबर को नतीजों के बाद कूड़े में फेंक देंगे. भाजपा ने केंद्र से धन लाने, दिल्ली को कचरा मुक्त बनाने का वादा किया था लेकिन किया कुछ नहीं. केजरीवाल ने दावा किया कि MCD में इस बार BJP की 20 से भी कम सीटें आयेंगी, कहो तो लिख कर दे देता हूं. केजरीवाल ने कहा कि AAP हमेशा अपने वादे पूरा करती है. भाजपा की नीयत सही नहीं है, वह ‘वचन पत्र’ जारी करती है और फिर पांच साल तक कुछ नहीं करती.

7 दिसंबर को आएंगे चुनाव के नतीजे

गौरतलब है कि दिल्ली में नगर निगम के 250 वार्ड के लिए बहुप्रतीक्षित चुनाव नए सिरे से परिसीमन के बाद यह पहला निकाय चुनाव होगा. यहां 04 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 07 दिसंबर को होगी। वहीं 14 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे.

पढ़ें :- दिल्ली और गुरुग्राम में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बाढ़ का खतरा गहराया
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com