Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Himachal pradesh: देहरा के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह को मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

Himachal pradesh: देहरा के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह को मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Dehra News:हिमाचल-प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह को धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है,निर्दलीय विधायक होशियार सिंह को मुंह काला करने की धमकी मिली है.बीते दिनों सोलन के अर्की में ट्रांसपोर्टरों ने विधायक होशियार सिंह की गाड़ी का घेराव कर दिया था.इस दौरान काफी गहमागहमी रही थी.अब लगातार उन्हें धमकी मिलने के बाद उनके साथ पुलिस ने चार सुरक्षा कर्मी लगा दिए गए हैं.

पढ़ें :- हिमाचल में कुदरत का कहरः भारी बारिश और बादल फटने से मची तबाही, 48 लोग लापता, 14 पुल और दो बिजली घर बहे, बचाव में सेना उतरी

बीमार चल रहे MLA के प्रवक्ता और उनके समर्थक सामने आए हैं.प्रवक्ता सुभाष गुर्जर ने कहा कि ऊना ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष से कहा है कि धमकी देने से पहले वह एमएलए के बयान को सुन लेते तो अच्छा होता. होशियार सिंह ने दाड़लाघाट में अपने दिए गए बयान में ऊना जिला की गगरेट, अंब और कांगड़ा जिला के संसारपुर टैरेस का पक्ष लिया था,

जिसमें उन्होंने कहा था कि यहां बाहर से आने वाले एनपी परमिट के ट्रक लोकल यूनियन से उलझते हैं.इसमें MLA होशियार सिंह ने ट्रक यूनियनों के पक्ष बयान दिया था, जिसे गोगी ने अन्यथा लेते हुए एमएलए का मुंह काला करने की धमकी दी. सुभाष गुर्जर ने कहा कि एमएलए होशियार सिंह पिछले दो महीने से बीमार चल रहे हैं. उनका स्वास्थ्य अभी भी ठीक नहीं है.

हिमाचल में माल-भाड़ा रेट को लेकर सीमेंट कंपनी और ट्रांसपोर्टस में विवाद चल रहा है. इस वजह से सीमेंट के दो कारखाने एक माह से बंद हैं. इस विवाद पर विधायक होशियार सिंह ने सीमेंट कंपनी के पक्ष में बयान दिया था. इसी वजह से उनका विरोध हो रहा है.

पढ़ें :- हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश से कुल्लू में तबाही, कई बहुमंजिला इमारतें ढहीं
Advertisement