Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश से कुल्लू में तबाही, कई बहुमंजिला इमारतें ढहीं

हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश से कुल्लू में तबाही, कई बहुमंजिला इमारतें ढहीं

हिमाचल में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बनकर आई है। भीषण बारिश से प्रदेश के कुल्लू में बहुमंजिला इमारतें भरभराकर ढह गईं। कुल्लू में नए बस स्टैंड के पास 7  इमारतें ढह गईं। तेज बारिश के चलते इन इमारतों में दरारें आ गई थीं।

By Rakesh 

Updated Date

शिमला। हिमाचल में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बनकर आई है। भीषण बारिश से प्रदेश के कुल्लू में बहुमंजिला इमारतें भरभराकर ढह गईं। कुल्लू में नए बस स्टैंड के पास 7  इमारतें ढह गईं। तेज बारिश के चलते इन इमारतों में दरारें आ गई थीं। जिसके बाद इन्हें खाली करा दिया गया था। गुरुवार को 7 इमारतें ढह गईं। जबकि एक पर अभी भी खतरा बना हुआ है।

पढ़ें :- हिमाचल प्रदेशः भारी बारिश से सोलन के कंडाघाट में फटा बादल, सात की मौत, शिवमंदिर भूस्खलन की चपेट में

खराब मौसम के चलते प्रदेश में बुधवार को एक बच्चे समेत 10 लोगों की मौत हो गई है। गुरुवार की सुबह कुल्लू में कई मकान धराशाई हो गए। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में गुरुवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। शिमला में दंपती की मौत हुई है। जुन्गा में पांच साल के बच्चे पर गेट गिरा है। मंडी में नाना-दोहती, ताई-भतीजी समेत आठ जानें चली गईं। मंडी के कुकलाह में स्कूल भवन, खोलानाला में 50 बकरियां और दो दर्जन मवेशी बाढ़ में बह गए हैं। प्रदेश में 17 मकान ढह गए,105 क्षतिग्रस्त हो गए।

मंडी में होटल पर बिजली गिरने से लगी आग से लाखों का नुकसान हुआ है। कशोड पंचायत में पांच मकान बह गए। प्रदेश में पांच नेशनल हाईवे समेत 709 सड़कें बंद रहीं। शिमला के बल्देयां में ढारे (झोपड़ी) पर मलबा गिरने से अंदर रह रहे प्रवासी पति-पत्नी की मौत हुई है। मंडी की सराज घाटी की जैंशला पंचायत में पूर्णा देवी पत्नी गुलाब सिंह और ममता देवी पुत्री खेम सिंह निवासी हलेन की भूस्खलन की चपेट में आकर दबने से जान चली गई। दोनों रिश्ते में ताई और भतीजी थीं। दोनों गोशाला में मवेशियों को चारा डालने गई थीं।

कलहनी पंचायत के डगैल में परमानंद (65) पुत्र नरसू राम और गोपी (15) पुत्री मीनू राम की मकान गिरने से दबकर मौत हो गई। दोनों आपस में नाना और दोहती थे। अनाह पंचायत के झौट गांव में तेज सिंह के मकान पर मलबा गिरने से उसकी दबकर मौत हो गई। कुकलाह में बड़ा बुनाड गांव के नोक सिंह (22) की गोशाला ढहने के कारण दबकर मौत हो गई। मंडी के ही कोटला कमांद के अरनेहड़ संगलेहड़ गांव में महिला लच्छमी देवी (52) पत्नी तुल्लू राम की नाले में बहने से मौत हो गई।

हाईवे बंद होने से जिला कुल्लू देश से कटा

पढ़ें :- हिमाचल में कुदरत की मारः कई शहरों में घर ढहे, गाड़ियां पानी में बहीं, बारिश और लैंडस्लाइड के चलते लोगों का जीवन मुश्किल में

करसोग की चेरा खड्ड पर कामाक्षा के समीप बने लकड़ी के पुल को पार करते एक 40 वर्षीय व्यक्ति की पांव फिसलने के कारण खड्ड में गिरने से मौत हो गई। जिला कुल्लू एक बार फिर देश-दुनिया से कट गया है। कुल्लू-मंडी-चंडीगढ़ हाईवे बंद होने के बाद अब तीनों वैकल्पिक मार्ग भी मंगलवार रात को हुई भारी बारिश से अवरुद्ध हो गए हैं। वैकल्पिक मार्ग कुल्लू-मंडी वाया पंडोह, कुल्लू-मंडी वाया कमांद तथा कुल्लू-पंडोह-चैलचौक-गोहर-सुंदरनगर भी बंद हो गए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com