Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. हिमाचल-जम्मू-कश्मीर में मौसम बिगड़ा, नेशनल हाईवे ब्लॉक,टल टनल के पास 3 फीट बर्फ, यैलो अलर्ट जारी

हिमाचल-जम्मू-कश्मीर में मौसम बिगड़ा, नेशनल हाईवे ब्लॉक,टल टनल के पास 3 फीट बर्फ, यैलो अलर्ट जारी

जम्मू कश्मीर में बारिश और लैंडस्लाइड के कारण हाईवे नंबर 1 को ब्लॉक कर दिया गया है. बता दें कि यह कश्मीर घाटी से देश के बाकी हिस्सों को जोड़ने वाला एकमात्र राष्ट्रीय राजमार्ग है जो कि 270 किमी लंबा है जिसपर चट्टान गिरने से कैफेटेरिया मोड़ और दलवास के पास 200 से अधिक गाड़ियां फंस गई है.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

हिमाचल प्रदेश के अलग अलग इलाकों में लगातार बर्फबारी देखने को मिल रही है.यहां चार राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 176 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है. बता दें कि बीते 24 घंटे में 10 पानी के सप्लाई प्लांट और 470 बिजली के सप्लाई प्लांट्स बंद हो गए हैं.कुल्लू जिले के मनाली में बर्फबारी हो रही है. जिले के पहाड़ी इलाकों में जहां बर्फबारी हो रही है, वहीं मैदानों इलाकों में बारिश का दौर जारी है. इसके साथ ही इलाके में ठंड बढ़ गई है और तापमान भी माइनस में चला गया है. प्रशासन ने लोगों और सैलानियों के लिए एडवाइजरी जारी की है.

पढ़ें :- हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश से कुल्लू में तबाही, कई बहुमंजिला इमारतें ढहीं

मनाली-लेह हाईवे आवाजाही के लिए बंद
मनाली में हो रही बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने मनाली लेह हाईवे को बंद कर दिया है। सभी तरह के वाहनों को मनाली से नेहरू कुंड तक ही जाने की इजाजत होगी। नेहरू कुंड से पलचान तक केवल फोर बाई फोर वाहनों को ही जाने दिया जाएगा। अटल टनल से लाहौल स्पीति की तरफ आवाजाही भारी बर्फबारी के कारण पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है.

लाहौल स्पीति का तापमान

बता दें कि लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू और किन्नौर में पिछले 24 घंटे के दौरान बर्फबारी देखने को मिली है. लाहौल स्पीति में सबसे कम तापमान शून्य से 3।5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. हिमाचल के दूसरे इलाकों में पारा बेहद कम बना हुआ है. लाहौल स्पीति में बर्फबारी फिर से शुरू हो चुकी है.

DSP मनाली हेम चंद वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अटल टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल पर लगभग 3 फीट, सोलंग वैली में डेढ़ फीट, कोठी बैरियर में लगभग 2 फीट बर्फ़ जमी है। धुंधी 2.5 फीट, पलचान 1 फीट, मढ़ी 3 फीट, नेहरू कुंड में 5 इंच के करीब ताज़ा बर्फबारी हुई है। जलोड़ी पास में 2 फीट, बशलेउ जोत के करीब 2 फ़ीट के साथ-साथ ज़िला के चंद्रखणी, माहुंटी नाग, खीरगंगा, मानतलाई सहित ज़िला की तमाम ऊंची चोटियों में बर्फबारी का दौर जारी है.

पढ़ें :- हिमाचल प्रदेशः भारी बारिश से सोलन के कंडाघाट में फटा बादल, सात की मौत, शिवमंदिर भूस्खलन की चपेट में

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com