उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम रहे और राज्यसभा के सदस्य दिनेश शर्मा पहुंचे।
Updated Date
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम रहे और राज्यसभा के सदस्य दिनेश शर्मा पहुंचे। यहां उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है। दिनेश शर्मा ने कहा कि यह बेहद दुखद है कि राहुल गांधी की फोटो भारतवर्ष में आतंक फैलाने वाले लोगों के साथ सामने आती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका में जिस तरह से राष्ट्र के खिलाफ बयानबाजी की यह बेहद दुखद है हमारे दल अलग हो सकते हैं लेकिन राष्ट्र एक है।
वही अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि एसटीएफ की कार्यवाही से माफिया प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं और माफिया जिनके समर्थक थे, अब उनको तो तकलीफ होगी ही, लिहाजा वह इस तरह के बयान दे रहे हैं। इसके अलावा दिनेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही दलित और पिछड़ों के खिलाफ रही है। नेहरू जी ने अंबेडकर के खिलाफ महाराष्ट्र में प्रचार किया था। इसके अलावा उन्हें 78000 वोट इनवैलिड कर हराया गया, जबकि वो मात्र 14 हजार वोट से हारे थे। वही पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष रहे बाबू जगजीवन राम के साथ बदसुलुकी कांग्रेस के जमाने में की गई थी। राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा ने कहा कि सपा और कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी से नसीहत लेनी चाहिए जिसने पिछड़े वर्ग का प्रधानमंत्री बनाया, आदिवासी, अनुसूचित जाति और मुस्लिम समाज का राष्ट्रपति देने का काम बीजेपी ने किया है, ऐसे में कांग्रेस और सपा को भाजपा से नसीहत लेनी चाहिए।