1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड में नए मंत्रिमंडल की चर्चा, पुराने मंत्रियोंं पर मंडराता संकट

उत्तराखंड में नए मंत्रिमंडल की चर्चा, पुराने मंत्रियोंं पर मंडराता संकट

नए मंत्रियों की सूची में किसका नाम होगा और किसकी कुर्सी पर खतरा रहता है इसको लेकर उत्तराखंड में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है । धामी सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज है। माना जाए तो इस दिशा में एक बड़ा कदम जल्द उठाया जा सकता है।

By HO BUREAU 

Updated Date

मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा हुई तेज

उत्तराखंड की धामी सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा इन दिनों काफी तेज हो गई है। माना जा रहा है कि पितृपक्ष के समाप्त होते ही इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा सकता है। आपको बता दें कि पितृपक्ष का आरंभ 7 सितंबर से होगा और यह 21 सितंबर तक चलेगा। असल में इस दैरान पारंपरिक रूप से बड़े फैसलों से परहेज किया जाता है, इसलिए यह संभावना जताई जा रही है कि मंत्रिमंडल विस्तार की घोषणा इसके बाद हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नवरात्र के दौरान अपनी नई टीम को अंतिम रूप दे सकते हैं।

पढ़ें :- उत्तराखंड में निकाय चुनाव की लड़ाई मुगलिया सोच पर आई, CM धामी ने कांग्रेस पर बोला बड़ा हमला

2027 के चुनावों की बनेगी रणनीति

दरअसल, बीते कुछ दिनों में मुख्यमंत्री से मिलने के लिए विधायकों की आवाजाही में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। वही इसी बीच कई विधायक मंत्री पद की उम्मीद लगाए बैठे हैं और अपनी दावेदारी मजबूत करने में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस विस्तार में कुछ नए चेहरों को भी मौका मिल सकता है, जिससे आने वाले 2027 के चुनावों में मदद मिलेगी।

राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि संगठनात्मक मजबूती के लिए मौजूदा वक्त में दो मंत्रियों को सरकार से हटाया जा सकता है और उन्हें पार्टी संगठन में जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। ऐसे में मुख्यमंत्री धामी न केवल संगठन और सरकार के बीच तालमेल बेहतर बनाना चाहते हैं, बल्कि आगामी चुनावों की दृष्टि से एक नई टीम भी खड़ी करना चाहते हैं।

हाईकमान से मंजूरी का इंतजार 

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सीएम धामी और पार्टी हाईकमान के बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर गहन चर्चा हो चुकी है। इसी क्रम में सीएम धामी ने भी दिल्ली के कई चक्कर लगाए है। जैसे ही पितृपक्ष समाप्त होता है राज्य की राजनीति में नए समीकरण और चेहरे सामने आ सकते हैं।

✍️ SAMRIDH MISHRA

पढ़ें :- उत्तराखंड में निकाय चुनावः भाजपा का संकल्प पत्र जारी, विपक्ष ने खड़े किए सवाल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com