यूपी की रिक्त 9 विधान सभा सीट पर हिस्सेदारी की डिमांड करेगी कांग्रेस, लोक सभा चुनाव में मिली सफलता के बाद अब कांग्रेस और सपा
Updated Date
लखनऊ। यूपी की रिक्त 9 विधान सभा सीट पर हिस्सेदारी की डिमांड करेगी कांग्रेस, लोक सभा चुनाव में मिली सफलता के बाद अब कांग्रेस और सपा के गठबंधन के भविष्य पर सवाल खड़े होने लगे है। यूपी की 9 विधान सभा सीट पर उपचुनाव होना है जिसमे 4 सीट सपा के खाते की है तो 5 सीट भाजपा की है, कानपुर से सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी को 7 साल की सजा होने के बाद अब यूपी में रिक्त सीटों की संख्या 10 हो गयी है कांग्रेस भाजपा की रिक्त ५ सीटों में 2 पर अपना मजबूत दावा कर सकती है।
सपा खाते की रिक्त सीट
कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर, कुंदरकी, कानपुर
भाजपा खाते की सीट
फूलपुर, गाजियाबाद, खैर,मझवां, मीरापुर