सुल्तानपुर। नववर्ष के पहले दिन सोमवार सुबह 4:00 बजे से सुल्तानपुर डिपो के नाराज चालकों ने चक्का जाम कर दिया। जिससे सैकड़ों यात्री परेशान रहे। नया नियम आने के बाद नववर्ष के पहले ही दिन सभी चालक सोमवार को हड़ताल पर थे।
पढ़ें :- UP: बिजली निजीकरण के खिलाफ फूटा गुस्सा, छह दिसंबर को विद्युतकर्मी करेंगे आंदोलन, राज्य कर्मचारी भी देंगे सर्मथन
डिपो में सारी बसें खड़ी होने से यात्री परेशान रहे। रोडवेज बसों के इंतजार में सवारियां इधर-उधर भटकती रहीं। यात्रियों ने कहा कि आज सुबह 4:00 बजे से रोडवेज बसों के चलने का इंतजार किया जा रहा है लेकिन ड्राइवरों के चक्का जाम किए जाने की वजह से हम सभी लोग परेशान हैं। यहां पर ना ही कोई अधिकारी और ना ही कोई कर्मचारी हम लोगों की बातों को सुनने के लिए दिखाई दे रहा है।
सुल्तानपुर डिपो से बसों का संचालन ठप
सुल्तानपुर से लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, इलाहाबाद जाने वाले चारों मार्गों के लिए सुल्तानपुर डिपो की बसों का संचालन ठप पड़ा हुआ है। यात्री अपना सामान लेकर इधर से उधर भटकते हुए नजर आएं। एआरएम सुल्तानपुर से जब फोन पर बात करने का प्रयास किया गया तो फोन पर घंटी जाने के बावजूद उनका फोन नहीं उठा।