हमीरपुर जिले में गृह कलह के चलते नवविवाहिता ने ससुराल में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना हमीरपुर जिले के मुस्करा थानाक्षेत्र के हुसैना गांव की है। रविवार रात लगभग 3 बजे नवविवाहिता ने अपने ससुराल में ही गले में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। जानकारी के अनुसार घटना का कारण गृह कलह बताया जा रहा है।
Updated Date
हमीरपुर। हमीरपुर जिले में गृह कलह के चलते नवविवाहिता ने ससुराल में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना हमीरपुर जिले के मुस्करा थानाक्षेत्र के हुसैना गांव की है। रविवार रात लगभग 3 बजे नवविवाहिता ने अपने ससुराल में ही गले में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। जानकारी के अनुसार घटना का कारण गृह कलह बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी पर मृतका के परिजन भी हुसैना गांव पहुंच गए। मृतका की मां ने आरोप लगाया कि लगभग डेढ़ साल पहले उन्होंने अपनी बेटी विनीता की शादी हुसैना गांव के दिनेश पुत्र रामगोपाल प्रजापति के साथ की थी।
शादी के कुछ समय बाद से ससुराल पक्ष उनकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट करने लगे थे। जिस संबंध में कुछ समय पहले पंचायत भी हुई थी। मृतका लगभग 5 दिन पहले ही मायके से ससुराल आई थी। ससुराल आते ही ससुराली जनों की मारपीट के चलते नवविवाहिता ने बीती रात लगभग 3 बजे घर में ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।