Dungarpur News:राजस्थान के डूंगरपुर जिले में 2क्विंटल विस्फोटक सामग्री मिलने से पास के इलाके में हड़कंप मचा है,डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना इलाके में सोम नदी से यह विस्फोटक सामग्री पाई गई है,अहमदाबाद-उदयपुर रेलवे ट्रैक ब्लास्ट केस में ऐसी ही सामग्री ब्लास्ट के काम में ली गई थी,पुलिस ने इस विस्फोटक सामग्री को जब्त कर लिया है,इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई है,इस विस्फोटक सामग्री को अहमदाबाद-उदयपुर रेलवे ट्रैक ब्लास्ट से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
पढ़ें :- पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की 24वीं पुण्यतिथि, बेटे सचिन पायलट, अशोक गहलोत समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
मिली जानकारी के अनुसार,मंगलवार की शाम को कुछ लोग भबराना पुल के पास से गुजर रहे थे जो की आसपुर थाना इलाके के गड़ा नाथजी गांव के रहने वाले थे ,उस समय पुल के नीचे सोम नदी में कुछ कार्टन नजर आए. इस पर लोगों ने आसपुर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर आसपुर थानाधिकारी सवाई सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. वहां पानी के बीच कुछ कार्टन पड़े थे. उनके विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी. पानी में गिरने से ये विस्फोटक सामग्री पूरी तरह से खराब हो गई.
सोम नदी से पाई गई विस्फोटक सामग्री में जिलेटिन की छड़ें गुल्ले थे, पुलिस इसे अहमदाबाद-उदयपुर रेलवे ट्रैक को उड़ाने की साजिश रचने वाले लोगों द्वारा फेंका जाना मान रही है. विस्फोटक सामग्री भीगी हुई होने के कारण उसका वजन करीब 186 किलो निकला. पुलिस उस सामग्री को 7 कट्टों में भरकर थाने ले आई है. पुलिस पूरे मामले की हर एक एंगल से जांच कर रही है
उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले ही रविवार को उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन को उड़ाने का प्रयास किया गया था. माइनिंग में काम आने वाली विस्फोटक सामग्री से ही रेलवे पुलिया पर विस्फोट किया गया था. उसी तरह का विस्फोट सोम नदी में पानी से मिलने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. अब पुलिस इस मामले में रेलवे पुलिया को उड़ाने की साजिश के एंगल से भी इसकी जांच कर सकती है. संभावना जताई जा रही है कि इससे रेलवे ट्रैक ब्लास्ट से जुड़ी अहम जानकारी मिल सकती है.