1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः गुरुग्राम में बिजली मंत्री ने ली अफसरों की बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा

हरियाणाः गुरुग्राम में बिजली मंत्री ने ली अफसरों की बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा

हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला सोमवार को गुरुग्राम पहुंचे। गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एमडी के अलावा सभी अधिकारी मौजूद रहे।

By Rakesh 

Updated Date

गुरुग्राम। हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला सोमवार को गुरुग्राम पहुंचे। गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एमडी के अलावा सभी अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने इस बैठक ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा

बिजली मंत्री ने बताया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का रिव्यू था, जो आज हमने किया है। बैठक में चीफ इंजीनियर से लेकर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एमडी और सभी आलाधिकारी मौजूद रहे। कहा कि हर तीन-चार महीने में हम यह रिव्यू करते रहते हैं।

मंत्री ने कांग्रेस की मुहिम पर कहा कि जनता सब जानती है। घर-घर कांग्रेस गुजरात में भी थी, राजस्थान में भी थी, देखो छतीसगढ़ में भी कांग्रेस के साथ क्या हुआ। तो जिस तरह से हरियाणा में यह घर-घर कांग्रेस चल रही है इससे कुछ नहीं होना है। सब जगह कांग्रेस के बंद घर मिले हैं, वहां कांग्रेस तो रही नहीं। आने वाले समय में भाजपा की 2024 में बहुमत से प्रदेश में सरकार बनेगी। बिजली मंत्री ने कहा कि जनता डिसाइड करती है इसलिए प्रदेश और देश की जनता ने सिर्फ एक ही नाम चुना है और वह है नरेंद्र मोदी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com