Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ः कोरबा में हाथी ने ले ली 2 की जान, हाथियों के उत्पात से दहशत

छत्तीसगढ़ः कोरबा में हाथी ने ले ली 2 की जान, हाथियों के उत्पात से दहशत

By Rakesh 

Updated Date

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथियों का उत्पात थम नहीं रहा है।   कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में हाथियों के हमले में दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महावीर जी का जन्मोत्सव, निकाली गई भव्य शोभायात्रा

मातीन दाई मंदिर के पास जंगल में करील तोड़ने गई थीं दोनों महिलाएं

कई वर्षों से कोरबा और कटघोरा वनमंडल में हाथियों के हमले जारी हैं। जन-धन के साथ संपत्ति का भी नुकसान हो रहा है। कटघोरा क्षेत्र के केंदई जंगल से करील और लकड़ी लेने गई दो महिलाओं को हाथी ने मौत के घाट उतार दिया। रविवार को  कोरबी निवासी पुन्नी बाई और राजकुमारी मातीन दाई मंदिर के पास जंगल में करील तोड़ने गई थी। इस दौरान हाथी से उनका सामना हो गया।

हाथी ने दोनों महिलाओं पर हमला कर दिया। हाथी के हमले से पुन्नी बाई की मौके पर मौत हो गई जबकि राजकुमारी ने हॉस्पिटल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। डीएफओ निशांत कुमार ने बताया कि दो महिलाओं की मौत के साथ एक व्यक्ति ने किसी तरह खुद को बचाया।

वन अधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर स्टाफ और अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस सिलसिले में मृत महिलाओं के परिजनों को 25 हजार रुपए की अनुकंपा राशि उपलब्ध कराई गई है। बताया कि हाथियों के हमले से लोगों को बचाने के लिए लगातार मुनादी कराई जा रही है।

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम

वर्तमान में 40 हाथियों की उपस्थिति इस क्षेत्र में बनी हुई है। इस इलाके में हाथी के हमले में दो महिलाओं की मौत के बाद काफी दहशत बनी हुई है।

Advertisement