Elon Musk ने ट्विटर का उपयोग करने वाले यूजर्स को जोरदार का झटका दिया है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा कि आने वाले समय में ट्विटर फ्री नहीं होगा। ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।
Updated Date
नई दिल्ली, 4 मई 2022। टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद यूजर्स को एक बड़ा झटका दिया है। एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए संकेत दिये हैं कि आने वाले समय में ट्विटर इस्तेमाल करना फ्री नहीं होगा। ट्विटर की सेवा लेने वालों को इसके लिए भुगतान करना होगा। हालांकि उन्होंने इस बात को साफ किया है सामान्य यूजर्स के लिए ट्विटर पहले की तरह ही फ्री सेवा प्रदान करेगा।
लन मस्क ने मंगलवार को कहा कि ट्विटर इंक कमर्शियल व सरकारी यूजर्स को सेवाएं प्रदान करने के लिए हर माह कुछ पैसे ले सकता है। एलन मस्क ने आज ट्वीट में लिखा है कि “कैजुअल यूजर्स के लिए ट्विटर हमेशा फ्री रहेगा, लेकिन कमर्शियल/सरकारी यूजर्स के लिए यह थोड़ी सी कीमत हो सकती है।”
Twitter will always be free for casual users, but maybe a slight cost for commercial/government users
— Elon Musk (@elonmusk) May 3, 2022
एलन मस्क बदलाव करने के मूड में
ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद जानकारों का कहना है कि एलन मस्क जल्द ही कंपनी में कई बड़े बदलाव कर सकते हैं। फिलहाल ट्विटर अपने यूजर्स को एडिट करने की सुविधा देने पर विचार कर रहा है। इसकी मदद से यूजर्स ट्वीट्स करने के बाद अपनी गलती को ठीक कर सकेंगे। इसके लिए ट्विटर एक बटन उपलब्ध कराएगा।
#Twitter:
➡️आने वाले समय में ट्विटर का फ्री में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.➡️इसे इस्तेमाल करने के लिए कुछ पैसे चुकाने पड़ सकते हैं.
➡️हालांकि, एलॉन मस्क ने साफ कर दिया कि कैजुअल यूजर्स के लिए यह हमेशा फ्री रहेगा.#ElonMusk #twittersold #Tesla #WorldNews pic.twitter.com/0ESWcdcCMZ
पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को
— India Voice (@indiavoicenews) May 4, 2022