सिरसा। सिरसा में किसानों का धरना दो महीने से जारी है। किसानों ने चेतावनी दी है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के किसी भी नेता को गांवों में घुसने नहीं देंगे। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बावजूद मांगों को पूरा करवाने पर किसान अड़े हैं। किसान लघु सचिवालय के बाहर धरना दे रहे हैं।
पढ़ें :- हरियाणाः प्रॉपटी डीलर के घर पर फायरिंग करने के तीन आरोपी गिरफ्तार, 50 लाख की मांगी थी रंगदारी
सिरसा में किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। किसान सिरसा के लघु सचिवालय के बाहर खरीफ चैनल के निर्माण की मांग कर रहे हैं। धरनास्थल पर 15 गांवों के सैंकड़ों किसान जुटे हैं। किसानों ने हरियाणा सरकार को चेतावनी दी है कि अगर मांगों को जल्द पूरा नहीं किया तो आंदोलन को और मजबूत करेंगे।