यूपी के फतेहपुर जिले में तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार तीन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मामा और भांजी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच साल का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया।
Updated Date
फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार तीन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मामा और भांजी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच साल का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। डंपर का ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।
घटना जहानाबाद थाने के सानीगड़वा हाईवे पर हुई। श्यामू (32) निवासी बोहारा अपनी भांजे और भांजी को लेकर जहानाबाद स्थित बाजार आए हुए थे। बाजार करने के बाद वह अपने घर बोहरा जा रहे थे, तभी सनी गढ़वा समीप गायत्री हॉस्पिटल के सामने डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे श्यामू तथा जासमीन (9) पुत्री पुनी की मौके पर मौत हो गई। जबकि नमन पुत्र पुन्नी उम्र 7 वर्ष घायल हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।