मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में पिता ने अपने पत्रकार बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना औंछा थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में घटी। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। परिजनों में कोहराम मच गया।
पढ़ें :- Sultanpur में डबल मर्डर से हड़कंप, जमीनी विवाद में भाई, पिता की गोली मारकर हत्या
पिता-पुत्र में किसी बात को लेकर हो गई थी कहासुनी
गोलीकांड के बाद पिता खुद थाने पहुंचा और पुलिस से कहा कि मैंने बेटे को मार दिया है, मुझे गिरफ्तार कर लीजिए। कृषि विभाग से रिटायर होने के बाद विजयपाल यादव कस्बे में ही घर बनाकर बेटे के साथ रह रहे हैं। बेटा राजीव यादव शिक्षामित्र के साथ-साथ अमर उजाला के पत्रकार भी थे। मंगलवार सुबह करीब 8.45 बजे राजीव और उनके पिता में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर पिता विजयपाल गुस्से में आकर अपनी रायफल निकाल लाए।
उन्होंने राजीव पर फायरिंग कर दी। गोली राजीव की गर्दन को पार कर गई। घर में कोहराम मच गया। परिजन और ग्रामीण आनन-फानन राजीव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी बीच विजयपाल सीधे थाने पहुंचा।
उसने पुलिसवालों से कहा कि मैंने बटे को मार दिया है। मुझे गिरफ्तार कर लो। विजयपाल की बात सुनकर पुलिसवाले हैरान रह गए। ग्रामीणों ने बताया कि विजयपाल काफी समय मानसिक रूप से परेशान है। परेशानी में ही उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।