यूपी के महोबा जिले में नशे के लिए रुपए न मिलने पर पुत्र हैवान बन बैठा। नशेड़ी पुत्र ने पिता को लाठी डंडों से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद पुत्र मौके से फरार हो गया। खौफनाक वारदात जिले के खरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत पाठा गांव की है। इंद्रपाल साहू (52) का पुत्र अखिलेश गांजा का लती है। वह आए दिन नशे में परिवार में विवाद और मारपीट करता था।
Updated Date
महोबा। यूपी के महोबा जिले में नशे के लिए रुपए न मिलने पर पुत्र हैवान बन बैठा। नशेड़ी पुत्र ने पिता को लाठी डंडों से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद पुत्र मौके से फरार हो गया। खौफनाक वारदात जिले के खरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत पाठा गांव की है। इंद्रपाल साहू (52) का पुत्र अखिलेश गांजा का लती है। वह आए दिन नशे में परिवार में विवाद और मारपीट करता था।
परिजनों ने बताया कि शादी के डेढ़ वर्ष बाद पत्नी अखिलेश को छोड़कर चली गई। तभी से वह नशे का आदी हो गया। परिजनों ने बताया कि अखिलेश ने पिता से नशे के लिए रुपए मांगे थे मगर पिता ने मना कर दिया। जिससे अखिलेश भड़क उठा और पशुबाड़े में पिता पर लाठी-डंडों से प्रहार करने लगा। जिससे पिता की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी पुत्र अखिलेश फरार हो गया। पुलिस ने परिवार और ग्रामीणों से वारदात को लेकर पूछताछ की है।